ग्रामपंचायत स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर निरंतर जारी, 923 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

0
276

कोविड-19 से सुरक्षा के लिए व्यवहार परिवर्तन को लेकर उपजजिलाधिकारियो
के नेतृत्व में राजस्व उपनिरीक्षकों ने संभाली कमान

  • हिमांतर ब्यूरो, नई टिहरी

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशों में विकास विभाग के तत्वाधान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रति ग्राम पंचायत स्तर पर एक ओर जहां सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है वहीं उपजिलाधिकारियो के नेतृत्व में गांव-गांव कोविड के प्रति जनजागरूकता को लेकर जनपद के राजस्व उपनिरीक्षकों ने भी कमर कस ली है.

सोमवार को तहसील नैनबाग क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदुल में राजस्व विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया वहीं ग्रामीणों को सामाजिक दूरी, मास्क के महत्व, साफ-सफाई सहित अन्य जानकारी जानकारी दी गई. इस दौरान राजस्व विभाग कर्मियों को अपने बीच पाकर ग्रामवासियों ने टीम को धन्यवाद भी ज्ञापित किया. इसी प्रकार तहसील गजा के अंर्तगत ग्राम सोंदाड़ी में भी ग्रामीणों को कोरोना के चलते अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने को लेकर जागरूक किया गया.

तहसील प्रतापनगर के अंर्तगत ग्राम भौनियाडा में जनजागरूकता की कमान राजस्व उपनिरीक्षक सिलोली ने संभाली. इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के घर -घर जाकर दावा की किट का वितरण एवं उसके उपयोग की विधि के साथ-साथ कोविड-19 से सुरक्षा हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए. तहसील टिहरी के अंतर्गत ग्राम छाती में कॉन्टिनमेन्ट जोन में ग्रामीणों को आवश्यक दवाओं की किटों के वितरण के साथ ही सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई.

कोरोना से सुरक्षा के दृष्तिगत सैनिटाइजेशन का महत्व और उस पर अमल को लेकर पालिका/पंचायत/ कर्मियों द्वारा भी मिशन मोड़ पर कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत बाजार बंदी के दिन नगरों के सम्पूर्ण क्षेत्रो यथा गली, मुहल्लों व सर्जनिक स्थानों पर निरंतर सैनिटाइजेशन का कार्य पूरे मनोयोग के साथ किया जा रहा है. इसी प्रकार जिला पंचायत द्वारा कस्बो व स्थानीय बाजरों में अनवरत सफाई अभियान चलाया गया है.

विकास विभाग की पहल

आइसोलेशन व लक्षणयुक्त व्यक्तियों दी जाने वाली दवा की किटों की पैकिंग के लिए विकासखण्ड हिंडोलाखाल  का राजराजेश्वरी समूह अग्रणी. समूह द्वारा आज मंगवालर को 70 मेडिकल किटें की गई तैयार.

923 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

वहीं दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु शासन स्तर से प्राप्त 6000 डोजेज में से पहले दिन कुल 923 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ. स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण हेतु निर्धारित सेशन साइट नई टिहरी में 371, चम्बा में 276 व मुनिकीरेती में 276 ने पंजीकरण के उपरांत यह वैक्सीन लगवाई.

वैक्सिनशन हेतु निर्धारित सेशन साइट पर संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान वैक्सिनशन संबंधी तमाम व्यवस्थाएं/इंतेजाम दुरुस्त पाए गए. इस दौरान टीकाकरण हेतु सोशल डिस्टनसिंग के साथ पंक्ति में खड़े व्यक्तियों के चेहरे पर भी टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here