
लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा की तैयारी, कांग्रेस में टिकट की दावेदारी
देहरादून: 2024 लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता किसी भी दिन लगत सकती है। चुनाव आयोग लंबे वक्त से इसकी तैयारियों में जुटी है। भाजपा देशभर में चुनावी तैयारियों जुटी है। कांग्रेस भी दावा कर रही है कि उसकी चुनावी तैयारियां चल रही हैं। लेकिन, जिस तरह की स्थिति उत्तराखंड में नजर आ रही है। उससे एक बात तो साफ है कि कांग्रेस की तैयारी कम और खींचातानी ज्यादा चल रही है।
उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जहां भाजपा में अभी प्रत्याशियों को लेकर जहां कोई सुगबुगाहट नहीं है और ना नेता अपना दावा पेश कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस में पांचों लोकसभा सीटों में पर नेता दावा ठोकते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता इस मामले में सबसे आगे हैं। कोई खुद चुनावी मैदान में उतरना चाहता है, तो कोई अपने बेटे के लिए टिकट की दावेदारी कर रहा है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस में चुनाव को लेकर कैसी तैयारी कर रही...