Tag: सरिता डोभाल

स्मैक के मुख्य डीलर मुस्कान को बड़कोट पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्मैक के मुख्य डीलर मुस्कान को बड़कोट पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी
  नीरज उत्तराखंडी बड़कोट. यमुना घाटी के नवयुवको को स्मैक के दलदल में धकेलने वाले स्मैक के मुख्य डीलर मुस्कान को बड़कोट पुलिस ने देहरादून, विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोभाल ने “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को सफल बनाये जाने के लिए क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम को मादक पदार्थों की तस्करी और व्यापार में सलिप्त तस्करो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है. पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट  देवेंद्र सिंह नेगी केमार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के नेतृत्व में थाना बडकोट पुलिस की टीम ने थाना बड़कोट में पंजीकृत NDPS एक्ट के मामले में वांछित स्मैक माफिया मुस्कान को दिनांक 11 अक्टूबर की रात्रि में कुंजाग्राट, विकासनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना बड़कोट लाया जा रहा था इसी दौरान बर्नीगाड़ के पास अभियुक्त ने लघ...