उत्तराखंड: नए साल पर बदलेगा मौसम का मिजाज, पूर्वनुमान जारी
देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार शुष्क बना हुआ है। सूखी ठंड लोगों की कंपकंपी जो छुड़ा ही रही है। साथ ही बीमारियों को भी न्योता दे रही है। अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में नए साल पर मौसम का मिजाज बदलेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ ही मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बारिश और बर्फबारी होने के कारण प्रदेश में ठंड में इजाफा होगा।
नए साल के जश्न के लिए प्रदेश में देशभर से सैलानी आ रहे हैं। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रूख कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक नए साल में प्रदेश भर के मौसम का मिजाज बदलेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इसके स...