Tag: बौड़ि ऐजा

वसंतोत्सव और होली पर मातृशक्ति ने दी प्रभावी प्रस्तुतियां

वसंतोत्सव और होली पर मातृशक्ति ने दी प्रभावी प्रस्तुतियां

दिल्ली-एनसीआर
पर्वतीय लोकविकास समिति के 20 वें स्थापना दिवस पर " बौड़ि ऐजा" और अनमोल सूक्तियां का लोकार्पण नोएडा सैक्टर 62 स्थित प्रेरणा मीडिया सेंटर में भारतीय गांवों एवं पर्वतीय क्षेत्रों के कल्याण में समर्पित संस्था पर्वतीय लोकविकास समिति का 20वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर सुप्रसिद्ध,चिंतक, मीडिया, विशेषज्ञ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री कृपा शंकर ने किया। समारोह की इस शुभारंभ बेला में आचार्य महावीर नैनवाल और डॉ.मनोज डिमरी ने वैदिक मंगलाचरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रोक्ति द्वारा प्रकाशित कवि बीर सिंह राणा के गढ़वाली काव्य संग्रह "बौड़ि ऐजा" और शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद द्वारा संकलित "अनमोल सूक्तियां" ग्रंथ का लोकार्पण किया गया। श्री कृपा शंकर ने समिति को दो दशक की सफल यात्रा पर बध...