उत्तराखंड : बेरोजगार संघ का CM आवास कूच, सरकार पर बरसे युवा
देहरादून : बेरोजगार संघ अपनी मांगो को लेकर पिछले लम्बे समय से धरने पर है। आज बेरोजगार संघ के साथ उत्तराखंड छात्र संघ और कोविड कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर CM आवास कूच किया। CM आवास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
बेरोजगार संघ के साथ ही उत्तराखंड छात्र संघ और कोविड कर्मचारियों ने भी प्रदर्शन किया। इस दौरान इन लोगों ने सरकार पर युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में हजारों पद कहली हैं, लेकिन सरकार भर्ती करने को तैयार नहीं है। बेरोजगार युवाओं ने कहा कि प्रदेश में भर्ती सिर्फ विज्ञापन तक ही सीमित है।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया लेकिन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। पुलिस ने युवाओं को सुभाष रोड तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।
बॉबी पवार का कहना ह...