Tag: पुलिस अफसर

कमिश्नर मातादीन और झिमरू

कमिश्नर मातादीन और झिमरू

किस्से-कहानियां
लघुकथा डॉ. गिरिजा किशोर पाठक  कमिश्नर मातादीन साहब को मन ही मन यह बात कचोट रही है कि वे झिमरू के भरोसे कैसे लुट गये.  झिमरु की निष्ठा पर विश्वास और अविश्वास के अन्तर्द्वन्द में वे कुलबुला रहे हैं. विगत दस साल से झिमरू इनके  साथ है. वह एक सजग और जागरुक प्रहरी है. किसी की हिकमत कि कोई दरवाजा खटखटा ले, घंटी बजा ले और झिमरु चुप रहे. एकदम ह्रिस्ट- पुष्ट, दूध ,नान वेज किसी की कमी नहीं है उसके लिए. वह सबका दुलरवा है. दादी ने उसे चम्मच से दूध पिलाया है. सैम्पू से नहलाया है. उसके चेहरे की चमक से आदमी तो आदमी चील -कौवे भी दीवार नहीं फांदते. हां, एसी में सोने की आदत ने उसे थोड़ा आलसी बना दिया है. फिर भी पूरा घर उसके भरोसे सोता है. उसकी रौबीली आवाज का पुरा मोहल्ला दीवाना है. पढ़ें— विकास की बाट जोहते सुदूर के गाँव… मातादीन मराठे कमिश्नर साहब थे. इसलिेए बड़े -बड़े लोगों का आना जाना बंगले पर ल...