
बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से भाटिया गांव में बनेगा भव्य शिव मंदिर
शशि मोहन रवांल्टा, ग्राम भाटिया
उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक के भाटिया गांव में स्थित प्राचीन देवाधिदेव बाबा बौखनाग के मूलथान भाटिया गांव में अब एक भव्य शिवमंदिर का निर्माण होने जा रहा है. यह मंदिर न केवल श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बनेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए संस्कृति, एकता और समर्पण का प्रतीक भी होगा.
प्रसिद्ध आर्किटेक्ट केसी कुड़ियाल ने लिया जिम्मा
इस पुनीत कार्य के लिए आज उत्तराखंड के जाने-माने आर्किटेक्ट श्री केसी कुड़ियाल गांव पहुंचे. उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया और नि:शुल्क नक्शा तैयार करने के साथ—साथ निर्माण कार्य की पूरी देखरेख करने की भी घोषणा की. उनकी इस उदार पहल से गांववासियों में अपार हर्ष है.
भूमि दानियों ने दिखाई अनूठी श्रद्धा
मंदिर निर्माण के लिए गांव के कई परिवारों ने स्वेच्छा से भूमि दान की है. प...