मानवता की मिसाल बना उत्तराखंड पुलिस का ‘मिशन हौसला’
हिमांतर ब्यूरो, देहरादून
कोरोना संक्रमण काल में उत्तराखंड पुलिस ने सेवा की एक नई मिसाल कायम की है. पहाड़ के दुर्गम इलाके हों या सुदूर गांव सब जगह पुलिसकर्मी मदद पहुंचाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. because उत्तराखंड पुलिस ने डीजीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में पहली मई से 'मिशन हौसला' की शुरुआत की थी. कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस की भूमिका इसलिए भी अहम रही क्योंकि पहले लॉकडाउन, फिर महाकुंभ because और उसके बाद कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को मदद पहुंचाने के लिए जबरदस्त काम किया गया. डीजीपी अशोक कुमार लगातार अपने बल की हौसलाअफजाई करते रहे, साथ ही यह भी ताकीद करते रहे कि हमें किसी भी हाल में इंसानियत नहीं छोड़नी है. जितनी मदद हम लोगों की कर सकते हैं, उतनी हम करते रहें.
अंक शास्त्र
मिशन हौसला के तहत उत्तराखंड के हर जिले एवं बाटालियन में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित कर उनके नंबर जारी कि...