‘अपनी धरोहर’ के प्रवासी सम्मेलन में ठोस मुद्दों पर संवाद, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा हुए शामिल
नई दिल्ली. ‘अपनी धरोहर’ संस्था द्वारा नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में अपना पहला उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली एनसीआर में सक्रिय प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ हिमालयी सरोकारों और उत्तराखंड की धरोहर से जुड़े विषयों पर संवाद हुआ. बिज़नेस उत्तरायणी, इनक्रेडिबल आर्ट एंड कल्चरल फाउंडेशन तथा लोन सारथी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों और दिल्ली एनसीआर से जुड़े प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण,कृषि, उद्यानिकी,लोककला,भाषा- बोली,खानपान और परंपरागत हस्त शिल्प आदि के साथ ज्वलंत सामयिक विषयों और समस्याओं पर भी चर्चा की.
सम्मेलन का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगीत वंदे मातरम् से हुआ. उत्तराखंडी महिला कलाकारों द्वारा पारंपरिक उत्तराखंडी मांगल गायन और युवा कलाकार जगदीश आगरी द्वारा मशकबीन वादन से अतिथि...