उत्तरांचल भ्रातृ समिति ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया 22वां भव्य स्थापना दिवस
सी एम पपनैं
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड समाज के करीब दो सौ बुजुर्गों व बुजुर्ग दम्पत्तियों को उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलन व भ्रातृ समिति के द्वारा आयोजित अनेकों आयोजनों में उत्तराखंड की लोककला व लोकसंस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु दिए गए योगदान हेतु संस्था पदाधिकारियों व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कर कमलों स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
स्थापना दिवस का श्रीगणेश संस्था पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व देवेन्द्र कनवाल, हर्षिता रावत, गरिमा पांडे, इशिका जोशी, सुधा जोशी, श्रीनिका बहुखंडी, अभिषि रावत व कनिका रावत द्वारा प्रस्तुत दैणा होया खोली का गणेशा…. श्रीगणेश वंदना गायन से किया गया.
स्थापना दिवस के इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में प्रमुख रूप से भागीदारी करने वाले जनमोर्चा संगठन के सदस्यों को आयोजकों द्वारा मंच ...