उत्तराखंड जलमग्न 50 से ज्यादा की मौत, सैकड़ों लोग रास्तों में फंसे
हिमांतर ब्यूरो, नैनीताल/देहरादून
पहाड़, मानवजनित आपदा because से जूझ रहा है. पूरे उत्तराखंड में 4 दिनों की लगातार मूसलाधार बारिश ने काफी नुकसान किया है. इस त्रासदी में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. पहाड़ों की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद हैं. 5 बड़े पुल because और सैकड़ों जगह से सड़क टूट चुकी है. 'ऑल वेदर रोड' की हालत सबसे खराब है. यह किसी भी 'वेदर' में सीधे 'गाड़-गध्यर' में जा रही है जबकि इसको बनाते हुए 'अनंत काल' तक टीके रहने की घोषणा हुई थी.
ज्योतिष
इस समय पहाड़ के सभी जिले जलमग्न हैं. हर वर्ष इस मौसम में पहाड़ों में बारिश होती है लेकिन ऐसी बारिश आज से पहले नहीं हुई. पहाड़ की सारी नदियाँ- गाड़-गधेरे उफान पर हैं. because खासकर कुमाऊँ के नैनीताल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले इस आपदा से ज्यादा प्रभावित हैं. पिछले दो दिनों में इन इलाकों में हुई बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. नैन...