आयुष्मान योजना में पहले से दोगुना खर्च उठाएगी सरकार! ये है तैयारी
देहरादून। आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है। उन लोगों को इस योजना का लाभ मिला, जो महंगा इलाज नहीं करा पाते थे। योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होता है। लेकिन, अब भी कुछ बीमारियां ऐसी हैं, जिन पर ज्यादा खर्च होता है। ऐसी बीमारियों को भी सरकार इसमें अब कवर करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले इसका ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो लोगों का 10 लाख रुपये तक इलाज सरकार कराएगी।
केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके लिए सरकार ने विभिन्न राज्यों और स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख एजेंसियों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को हर साल पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है।
इस संबंध में, केंद्रीय स्वास्थ्य र...