Tag: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

फिल्म आदिपुरुष: संतों में रोष, निर्माता-निर्देशक को बख्शा नहीं जाएगा: महंत रविंद्रपुरी  

फिल्म आदिपुरुष: संतों में रोष, निर्माता-निर्देशक को बख्शा नहीं जाएगा: महंत रविंद्रपुरी  

देहरादून
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने केंद्र सरकार से फिल्म आदिपुरुष के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की. रविवार को प्रेस को जारी बयान में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत ने कहा कि सनातन धर्म का उपहास उड़ाने वाले आदिपुरुष के निर्माता-निर्देशक को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और महावीर हनुमान जन-जन के आराध्य हैं. निर्माता-निर्देशक ने फिल्म में अशोभनीय संवादों और पात्रों के चित्रण में जिस प्रकार मर्यादा से खिलवाड़ किया है उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. फिल्म में संवादों और पात्रों के चित्रण को देखकर लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए कहा कि फिल्म के प्रस...