फिल्म आदिपुरुष: संतों में रोष, निर्माता-निर्देशक को बख्शा नहीं जाएगा: महंत रविंद्रपुरी  

0
147

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने केंद्र सरकार से फिल्म आदिपुरुष के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की. रविवार को प्रेस को जारी बयान में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत ने कहा कि सनातन धर्म का उपहास उड़ाने वाले आदिपुरुष के निर्माता-निर्देशक को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और महावीर हनुमान जन-जन के आराध्य हैं. निर्माता-निर्देशक ने फिल्म में अशोभनीय संवादों और पात्रों के चित्रण में जिस प्रकार मर्यादा से खिलवाड़ किया है उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

फिल्म में संवादों और पात्रों के चित्रण को देखकर लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए कहा कि फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने के साथ लोगों की भावनाएं आहत करने वाले निर्माता निर्देशक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. उन्होंने चेताया कि फिल्म आदिपुरुष पर रोक नहीं लगी तो अखाड़ा परिषद देशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here