योगगुरु नवदीप जोशी के नेतृत्व में लाखों योग प्रेमियों ने किया योग
नवयोग सूर्योदय सेवा समिति ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में योगगुरु नवदीप जोशी के नेतृत्व में लाखों योग प्रेमियों को योग साधना से जोड़ने का कार्य किया. 15 दिनों तक ऑनलाइन सेमिनार, 21 जून को देश के 10 स्थानों पर हजारों साधकों का आभास, एवम 190 स्थानों पर सौ साधकों का आभास हुआ. नवयोग के संस्थापक योग गुरु नवदीप जोशी ने माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एवं जनरल मनोज पांडे के सानिध्य में, सेवारत सेनाकर्मियों, सेनापरिवारों और बच्चों को मथुरा में योग आभास करवाया.
दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांग संस्थान में 650 दिव्यांगजनों,उत्तराखंड के प्रत्येक जिले सहित 20 स्थानों में, उत्तर प्रदेश में 50 स्थानों, हरियाणा के 10 स्थानों, दिल्ली में 35 स्थानों, राजस्थान के 50 स्थानों, पंजाब के 10 स्थानों, हिमांचल के 10 स्थानों, बिहार के 20 स्थानों, जम्मू कश्मीर के 10 स्थानों, मध्य ...