नवयोग सूर्योदय सेवा समिति ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में योगगुरु नवदीप जोशी के नेतृत्व में लाखों योग प्रेमियों को योग साधना से जोड़ने का कार्य किया. 15 दिनों तक ऑनलाइन सेमिनार, 21 जून को देश के 10 स्थानों पर हजारों साधकों का आभास, एवम 190 स्थानों पर सौ साधकों का आभास हुआ. नवयोग के संस्थापक योग गुरु नवदीप जोशी ने माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एवं जनरल मनोज पांडे के सानिध्य में, सेवारत सेनाकर्मियों, सेनापरिवारों और बच्चों को मथुरा में योग आभास करवाया.
दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांग संस्थान में 650 दिव्यांगजनों,उत्तराखंड के प्रत्येक जिले सहित 20 स्थानों में, उत्तर प्रदेश में 50 स्थानों, हरियाणा के 10 स्थानों, दिल्ली में 35 स्थानों, राजस्थान के 50 स्थानों, पंजाब के 10 स्थानों, हिमांचल के 10 स्थानों, बिहार के 20 स्थानों, जम्मू कश्मीर के 10 स्थानों, मध्य प्रदेश 10 स्थानों, छत्तीसगढ़ 10 स्थानों, गुजरात के 10 स्थानों में योग आभास कराया गया.
इस अवसर पर योग गुरु नवदीप ने कहा योग की साधना व्यक्ति की लक्ष्य की दिशा निर्धारित करती है. क्योंकि योग करने से शरीर में सकारात्मक रसायन उत्पन्न होते हैं जो शरीर को शांत एवम प्रसन्नचित करते हैं जिससे मन गहराइयों में जाकर मस्तिष्क की ऊर्जा को कई गुना बढ़ देता है. इस पूरे कार्यक्रम की संचालन समिति में डॉ विक्रम सिंह, राधा बल्लभ,योगाचार्य हर्ष शुक्ल, योगाचार्य योगराज, सरिता पंत, योगाचार्य मंजरी, प्रियंका, कृष्ण कन्हैया, भावना चौधरी, अर्चना आर्य, सुनील तिवारी, तस्वीर सिंह, जसवंत कौर, नेहा अग्रवाल, काजल, रोहित, अर्जुन, न्यूरोथीरेपीस्ट नवजीत, सूरज सिंह आदि सैकड़ों योग शिक्षकों ने सेवाएं दी.