हमारी आत्मा का उत्सर्ग है हिंदी भाषा!

14 सितंबर यानी हिंदी राजभाषा दिवस पर विशेष

जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता…  —डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

सुनीता भट्ट पैन्यूली

हिंदी भाषा विश्व की एक प्राचीन ,समृद्ध because तथा महान भाषा होने के साथ ही हमारी राज्य भाषा भी है भारत की स्वतंत्रता के बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिंदी की खड़ी बोली ही भारत की राजभाषा होगी.इस महत्त्वपूर्ण निर्णय के बाद ही हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु राष्ट्र भाषा प्रचार समिति,वर्धा के अनुरोध पर सन् 1953 से संपूर्ण भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रुप में मनाया जाता है.

ज्योतिष

दरअसल भाषा  की संस्कृति कोई because बद्धमूल विषय नहीं, कालांतर यह गतिमान होती रहनी चाहिए हमारी व्यवहारिकता हमारी बोली हमारे रहन-सहन में. संस्कृति तो यही कहती है जो हमने ग्रहण किया है उसे सतत रूप से प्रभावशील,सहेजा और संरक्षित किया जाये.

ज्योतिष

भाषाओं का अपना इतिहास रहा है किंतु because इनके निर्माण का आधार मानव उत्पत्ति नहीं वरन भाषाओं की उत्पत्ति मानव का इतिहास है. भाषा विज्ञान हमारी संस्कृतियों का अभिन्न हिस्सा है जिसे विभिन्न वैश्विक समुदायों ने अपने निरंतर व अथक प्रयासों से अभी तक जिंदा रखा है. विडंबना किंतु यह है कि अपनी भाषा को धता बताकर हम पाश्चत्य रंग में रंगे चले जा रहे हैं.

ज्योतिष

व्यक्तिगत विकास और स्वंय के परिप्रेक्ष्य में कहूं तो चाहे कितनी प्रेम कवितायें अंग्रेजी में पढ़ लें, लिख लें या सुन लें किंतु जो संबधता और आत्मीयता खांटी हिंदी भाषा से स्थापित होती है  वह किसी अन्य भाषा द्वारा नहीं.

ज्योतिष

दूसरी भाषाओं का वरण कदाचित ग़लत नहीं किंतु क्या ऐसा नहीं हो सकता हिंदी भाषा हमारी व्यवहारिकता,क्रियाकलापों के सर्वोच्च शिखर पर हो अन्य भाषायें उसके दांये बांये because विराजमान हों ताकि समान अवसर उपलब्ध हों निर्धन और धनी के चारित्रिक, सामाजिक और राष्ट्रीय विकास हेतु. हिंदी भाषा के विकास हेतु वृहत्तर स्तर पर इसकी क्षमता का विकास करना भी अत्यंत आवश्यक है.

ज्योतिष

राष्ट्र के विकास की गति का मुल्यांकन करके देखा जाये तो  भाषा किसी देश के विकास, शांति, सुख, समृद्धि, वहां के नागरिकों की खुशहाली,सहज्ञ वैयक्तिक अंतर्संबंध,सशक्त सामाजिक because व्यवस्था, इत्यादि के निर्माण में प्रभावी भूमिका निभाती है.

ज्योतिष

भारत के साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध से उबरे चीन और जापान के विकास और वहां के नागरिकों के जीवन स्तर, वहां सत्यता और समाज की कार्य निष्पादन क्षमता, राष्ट्रीय विकास में व्यक्ति के योगदान और लगाव इत्यादि की ओर सरसरी निगाह डाली जाये तो भारत से अलग इनमें कोई चीज है तो वह केवल इतना ही कि उन्होंने बोलना,लिखना,because पढ़ना, संवाद करना,समाज का संचालन करना और सरकारों का बनना -बिगड़ना ये सबकुछ अपनी भाषा में किया विज्ञान की भाषा के रुप में, तकनीक की भाषा के रुप में,न्याय की भाषा के रुप में,बाजार और व्यापार की भाषा के रुप में अपनी भाषा को स्वीकृति दी. ऐसा ही 1949 में उदित राष्ट्र इसरायल ने किया.

ज्योतिष

हिंदी महज़ भाषा ही नहीं हमारा व्यक्तित्व, हमारे विचारों की सहज अभिव्यक्ति हमारा सुख,हमारा दुख,  हमारा उत्सव, हमारी निराशा,हमारी जिज्ञासा, हमारा भोजन,because हमारी भावनाएं, हमारी संवेदनाओं को एक हृदय से दूसरे हृदय तक पहुंचने की संवाहक है अथार्त हमारी आत्मा का उत्सर्ग है हिंदी भाषा, बनिस्बत  उपरोक्त इस ब्यौरे के ,हिंदी दिवस को किसी एक निश्चित दिन मनाने की हमें क्यों आवश्यकता आन पड़ी है?

ज्योतिष

हिब्रू जैसी लुप्त हो गई भाषा जिसे बमुश्किल कुछ दर्जन लोग जान सकते थे पढ़ सकते थे, व्यवहार कर सकते थे उस भाषा को भी राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकृति देकर उन्होंने दुनिया because में एक चमत्कार किया है.

व्यक्तिगत विकास और स्वंय के परिप्रेक्ष्य में कहूं तो चाहे कितनी प्रेम कवितायें अंग्रेजी में पढ़ लें, लिख लें या सुन लें किंतु जो संबधता और आत्मीयता खांटी हिंदी भाषा से स्थापित होती है  वह किसी अन्य भाषा द्वारा नहीं.

ज्योतिष

भारतेंदु हरिश्चंद्र की कुछ because पंक्तियां इस संबंध में इस प्रकार हैं

निज भाषा उन्नति because अहै,सब उन्नतिको मूल.
बिन निज भाषा-ज्ञान के,मिटत न हिय को सूल.

निज भाषा में व्यवहार करना,मातृभाषा में पढ़ना,बोलना, समझना,जानना, बताना और समझाना,यह व्यवहार जिस समाज में होता है,वह समाज उन्नति को प्राप्त करता है और सभी प्रकार की because उन्नति,सभी प्रकार के विकास,सभी प्रकार की समृद्धि का मूल यही है.

ज्योतिष

हिंदी महज़ भाषा ही नहीं हमारा व्यक्तित्व, हमारे विचारों की सहज अभिव्यक्ति हमारा सुख,हमारा दुख,  हमारा उत्सव, हमारी निराशा,हमारी जिज्ञासा, हमारा भोजन, हमारी भावनाएं, हमारी संवेदनाओं को एक हृदय से दूसरे हृदय तक पहुंचने की संवाहक है अथार्त हमारी आत्मा का उत्सर्ग है हिंदी भाषा, बनिस्बत  उपरोक्त इस ब्यौरे के, becauseहिंदी दिवस को किसी एक निश्चित दिन मनाने की हमें क्यों आवश्यकता आन पड़ी है? यद्यपि कोई एक दिन सुनिश्चित हुआ है तो हम सभी को इसके व्यापक प्रसार के लिए अपने-अपने स्तर पर हिंदी भाषा की व्यापकता में सोचने की आवश्यकता  है.

ज्योतिष

हिंदी भाषा हम भारतीयों के जीवन के सफ़र के साथ सतत चलने वाली हमारी संगिनी है जिसका हाथ पकड़ कर हमें उसके उत्कर्ष हेतु लंबा सफ़र तय करना है. हिंदी भाषा के उत्थान के because लिए उसे सिर्फ़ बोली के रूप में ही  प्रयुक्त करना ही हम भारतीयों का उत्तरदायित्व नहीं है हमें उसकी समृद्ध संस्कृति में भी अपने प्रयासों से इज़ाफ़ा करना चाहिए.

ज्योतिष

हिंदी भाषा विराट शब्दकोशों का व्यापक because भंडार है किंतु आमजन भाषा में उसका प्रयोग नगण्य है क्यों न विलुप्त होते शब्दों को अपने लेखन और आम बोलचाल की भाषा में प्रयुक्त कर अपनी मूल जड़ों को खोती हुई हिंदी भाषा की समृद्ध संस्कृति,विविधता और सार्वभौमिक विचारों को संकरित किया जाये ?

ज्योतिष

हिंदी चूंकि हमारी आत्मा है अत: because हमारे जीवन-यापन हमारे कार्य-क्षेत्र  (रोज़गार ,व्यवसाय में ) तकनीकी और विज्ञान में हिंदी का समावेश होना चाहिए ताकि हमारी निर्भरता बाह्य उपभोग में न होकर हम उपभोग कराने में सक्षम हों.

ज्योतिष

हिंदी भाषा की समृद्धि के लिए क्षेत्रीय भाषाओं को भी बढ़ावा देना चाहिए जिसमें प्रयुक्त शब्दों की प्रचुरता भी हिंदी भाषा के शब्दकोष को और संभ्रांत और विस्तृत कर सकती है. because बच्चों और युवाओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए बुनियादी स्तर पर  हिंदी व्याकरण और उच्चारण  में सुधार पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

ज्योतिष

हिंदी चूंकि हमारी आत्मा है अत: because हमारे जीवन-यापन हमारे कार्य-क्षेत्र  (रोज़गार ,व्यवसाय में ) तकनीकी और विज्ञान में हिंदी का समावेश होना चाहिए ताकि हमारी निर्भरता बाह्य उपभोग में न होकर हम उपभोग कराने में सक्षम हों.

ज्योतिष

हिन्दी भाषा यानी हमारी राज-भाषा एक सशक्त माध्यम अपनी जड़ों, अपनी सभ्यता, अपनी धरोहर,अपनी मान्यताओं,मौलिकता ,दैनिक -मूल्यों से जुड़ने का, अपनी मातृ-भाषा से प्रेम because करना ही हमारा कर्त्तव्य नहीं है ,देश और समाज से भी प्रेम करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए और देश के उन्नयन के लिए हम हिंदी भाषा को संपन्नता के किस स्तर पर ले जा सकते हैं ?यह हम सभी भारतीयों का मूल दायित्व होना चाहिए.

ज्योतिष

सूचना एवं संचार युग में आत्मनिर्भरता,विज्ञान और तकनीक में हिंदी भाषा का प्रसार और उसकी व्यापकता,बच्चों की बुनियादी स्तर पर हिंदी भाषा की गुणवत्ता ही हम भारतीयों को उन्नति के एक दूसरे ही शिख़र पर पहुंचा सकती है.

हिन्दी भाषा के विदेशों में because प्रचार-प्रसार का श्रेय हमारे गिरमिटिया मजदूरों को जाता है शायद यही कारण है कि फिजी,मारीशस,गुयाना, सूरीनाम जैसे दूसरे देशों की अधिकतर जनता हिंदी बोलती है.

ज्योतिष

सौभाग्यशाली हैं हम कि ऐसी संस्कृति ऐसी सभ्यता, विभिन्न रंगो से सुवासित मिट्टी में साँस ले रहे हैं हम जिसकी उद्दात परंपराओं,मान्यताओं, पुराणों,महाकाव्यों,वेदों ,साहित्यिक पुरोधाओं,स्वतन्त्रता सैनानियों, शहीदों के योगदान और एतिहासिक गाथाओं को अगर हम नहीं जान पाये तो हमने अपनी संस्कृति उसके निहितार्थ because और उससे उपजी अपनी अतल हिंदी भाषा की उपयोगिता नहीं समझ पाये हैं.

हिंदी हमारी भावनाओं में,हमारी संवेदनाओं,हमारे स्वप्नों हमारी दिनचर्या ,हमारी सोच ,हमारी आत्मा में होनी चाहिए तभी हम हिंदी भाषी होने का एकजुट होकर दंभ भर सकते हैं.

ज्योतिष

मात्र स्मरण नहीं because अपितु हिंदी भाषा के संवर्धन का अर्थ

राष्ट्रीय because प्रेम का विकास
आत्मबल का because विकास
व्यक्तित्व काbecause विकास
भारतीय संस्कृति because और सभ्यता का विकास
हिन्दी साहित्य because का संचरण
भारतीय इतिहास और स्वतंत्रता प्राप्ति के लिये संघर्षरत,because स्वतंत्रता सैनानी और शहीदों के जीवन मुल्यों से अवगत होना
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीयता की पहचान

ज्योतिष

(लेखिका साहित्यकार हैं एवं विभिन्न पत्रपत्रिकाओं में अनेक रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं.)

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *