हल्द्वानी में सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था ने मनाया गुलमोहर दिवस

0
431

हल्द्वानी. अपनी जननी धरती माँ के लिए समर्पित होकर इसे और अधिक स्वच्छ और हरित बनाने के संकल्प के साथ प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 17 जून गुलमोहर दिवस के अवसर पर पचास पौधों का रोपण किया गया.

पौधारोपण व महिला सशक्तिकरण के लिए जाने जानी वाली संस्था ने सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव (Self Reliance Initiative) संस्था ने  “गुलमोहर दिवस” (Gulmohar Day) पौधारोपण के साथ मनाया गया.

इस पुण्य कर्म में सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था की संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी, मीमांसा आर्या, पंकज उप्रेती, नीरज पाण्डेय, भगवान सहाय, धीरज अग्रवाल, पुनीत साहनी, आनंद अग्रवाल,गिरीश गुप्ता, बाबू लाल गुप्ता शशी भूषण अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

सभी ने आँवला, जकरैडा, अमलतास, नीम, गुलमोहर आदि के पौधों को रोपण किया. सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था के द्वारा दिया गया संदेश पर्यावरण का संरक्षण और संवर्द्धन हम सबकी सामाजिक, नैतिक और राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी है. हम सभी लोगों को अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here