हिमांतर ब्यूरो, नई दिल्ली
केन्द्रीय हिदी संस्थान द्वारा वर्ष 2018 के लिए 12 श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए देश -विदेश के 26 महत्वपूर्ण रचनाकारों की घोषणा की गई है. इसमें केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के
अनुमोदन व केन्द्रीय हिंदी शिक्षण मंडल के उपाध्यक्ष अनिल जोशी की गरिमामय उपस्थिति में निदेशक सुश्री बीना शर्मा द्वारा इन पुरस्कारों की घोषणा आगरा में की गई. इन पुरस्कारों में 5 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र, शाल भेंट की जाती है.ज्योतिष
इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष अनिल जोशी व निदेशक बीना शर्मा द्वारा आगरा में पत्रकारों, हिदी लेखकों, विद्वानों और हिदी सेवियों की एक सभा को संबोधित किया गया. 26 विद्वानों के
नामों की शिक्षा मंत्री एवं अध्यक्ष, केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल धर्मेंद्र प्रधान द्वारा अनुमोदित सूची, संस्थान की निदेशक प्रो. बीना शर्मा द्वारा जारी की गई, जिसमें वर्ष 2018 के लिए सम्मानित विद्वानों की सूची इस प्रकार है-गंगा शरण सिंह पुरस्कार
- श्रीमती के. श्रीलता (केरल)
- श्री बलवंत जानी (गुजरात)
- श्री एल. वी. के. श्रीधरन (तमिलनाडु)
- श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र (उड़ीसा)
गणेश शंकर
विद्यार्थी पुरस्कारज्योतिष
- श्री अनंत विजय
- श्री हेमंत शर्मा
आत्माराम
पुरस्कार- श्री कृष्ण कुमार मिश्र
- श्री प्रेमव्रत शर्मा
सुब्रह्मण्य भारती पुरस्कार
ज्योतिष
- श्री बालस्वरूप राही
- श्री माधव कौशिक
महापंडित राहुल
सांकृत्यायन पुरस्कार- श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय
- श्री जयप्रकाश
डॉ. जॉर्ज
ग्रियर्सन पुरस्कारज्योतिष
- श्री हाइंस वरनर वैसलर (जर्मनी)
- श्री शरणगुप्त वीरसिंह (श्रीलंका)
पद्मभूषण
डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार- स्वामी संयुक्तानंद (फ़ीजी)
- श्रीमती मृदुल कीर्ति (अमेरिका)
सरदार वल्लभ
भाई पटेल पुरस्कारज्योतिष
- श्री जीत सिंह जीत
- श्री रवींद्र सेठ
दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार
- श्री सच्चिदानंद जोशी
- श्री चंद्र प्रकाश द्विवेदी
स्वामी विवेकानंद पुरस्कार
ज्योतिष
- श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव
- सुश्री सरोज बाला
पंडित मदन मोहन मालवीय पुरस्कार
- श्री अतुल कोठारी
- श्री राजकुमार भाटिया
राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन पुरस्कार
- श्री रमेश चंद्र नागपाल
- श्री शैलेंद्र कुमार अवस्थी