- लेख एवं शोध जे.पी. मैठाणी
उत्तराखण्ड में प्रमुखतः दो प्रकार की कण्डाली पाई जाती है, 400 मीटर से 1400 मीटर तक की ऊँचाई तक उगने वाली सामान्य कण्डाली जिसे बिच्छू घास या बिच्छू बूटी भी कहते हैं।
डांस कण्डाली का वानस्पतिक नाम Girardinia heterophylla जिरार्डिनिया हैट्रोफाइला या Girardinia diversifolia जिरार्डिनिया डाइवर्सिफोलिया है। जबकि सामान्य कण्डाली का वानस्पतिक नाम Dioca urtica डायोका अर्टिका है। कण्डाली की कोमल पत्तियों और शीर्ष वाले भाग को जिन पर तेज चुभने वाले कांटे होते हैं। और शरीर पर लगने से बेहद जलन होती है। इसका प्रयोग उत्तराखण्ड में सब्जी, काफली बनाने में किया जाता है। (यह आयरन का प्रमुख स्रोत है।)यही नहीं कोरोना लॉकडाउन के दौरान कण्डाली
चाय के निर्माण और प्रयोग पर कई अभिनव प्रयास पूरे प्रदेश में हुए हैं और सामान्य कण्डाली रोजगार का अच्छा साधन बनकर सामने उभर कर आयी है। जबकि दूसरी ओर डांस कण्डाली जिसके डंठलों से इको फाइबर यानी कण्डाली का रेशा निकलता है इस पर उत्तराखण्ड में कई संस्थायें वर्ष 1996-97 से कार्य कर रही हैं।आगाज़ फैडरेशन ने सर्व प्रथम वर्ष 2001 में इस पर कार्य प्रारंभ किया था बाद में वर्ष 2005-2006 में उत्तराखण्ड बांस एवं रेशा विकास परिषद और 2009 से 2012 तक हिमोत्थान सोसायटी देहरादून के साथ प्राकृतिक रेशा आधारित स्वरोजगार के लिए कार्य किया वर्तमान में संस्था अपनी सहकारिताओं के माध्यम से उत्तराखण्ड बांस एवं रेशा विकास परिषद, हस्ताक्षर ट्रस्ट, चिटकू स्टूडियो पिथौरागढ़, ई0आर0बी0 टैक्सटाइल ग्वालियर और आई.आई.सी.डी. जयपुर के साथ डांस कण्डाली रेशा आधारित स्वरोजगार के साधनों को विकसित करने के लिए सतत् प्रयास कर रही है।
जुताई
डांस कण्डाली या सामान्य कण्डाली को
स्वरोजगार के रूप में बेकार बंजर, कम उपजाऊ और जंगली जानवरों के आतंक वाली जमीन पर आसानी से उगाकर ग्रामीण/किसान प्रति नाली एक वर्ष में 5 से 6 हजार रूपये कमा सकते हैं।जुताई
कैसे करें कण्डाली की खेती-
कण्डाली के बीज बोते समय ध्यान रखने योग्य बातें-
1. एक नाली भूमि (200 वर्ग मीटर) में 100 ग्राम
कण्डाली का बीज बोया जा सकता है। या 1 नाली में अधिकतम 300 पौध ही होनी चाहिए। (1 ग्राम में डांस कण्डाली के लगभग 200 और सामान्य कण्डाली के 300 से 350 बीज आते हैं।)2. कण्डाली के बीज सिर्फ 40 प्रतिशत ही जमते हैं। इसमें खोखले बीज बहुत अधिक होते हैं। बीजों को बोने से पहले दो घंटे के लिए हल्के गुनगुने पानी में डुबोकर रखें खाली और बेकार बीज दो घंटे बाद भी पानी के ऊपर तैरते रहेंगे, उनको निकाल कर फेंक दें। उसके बाद पानी निथार दें।
3. पानी निथारने के बाद बचे बीजों जो कि सही और
भारी बीज होंगे इन बीजों को बारीक बालू और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह मिला दें। दूसरी तरफ खेत की जुताई साथ-साथ होनी चाहिएजुताई
4. खेत की जुताई एक बार पर्याप्त है जुताई करने के बाद खेत में पाटा लगाकर जमीन समतल कर दें। वैसे कण्डाली की खेती के लिए समतल अच्छी भूमि होना आवश्यक नहीं है। लेकिन हल्की काली,
पत्तों की खाद वाली मिट्टी में कण्डाली के पौधे झुण्ड में बढ़ते हैं एक ही पौध पर कई डंठल निकल आते हैं। लेखक द्वारा किये गये एक शोध के अनुसार प्रथम वर्ष में एक बीज से उगे एक पौध पर 5 से 6 डंठल हो जाते हैं अगर यह पौधा डंठल काटने के बाद वहीं रहा तो अगले वर्ष इसी पौधे के राइजोम से (डांस कण्डाली के जड़ पर 1 वर्ष के पश्चात आलू की तरह कंद बन जाते हैं। जो गुच्छों के रूप में होते हैं) 10-12 डंठल निकलकर झाड़ी का रूप ले लेगी। इसलिए यह माना जाता है कि एक नाली में अधिकतम 300 पौधे ही रखने चाहिए। दूसरी ओर सामान्य कण्डाली की जड़ें बहुत गहरी चली जाती हैं और सामान्य कण्डाली डांस कण्डाली की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलती है इसलिए शोध बताते हैं कि एक नाली में सामान्य कण्डाली के 350-400 से अधिक पौधे नहीं होने चाहिए।उत्तराखंड
5. पाटा लगे खेत में रेक या हैंड हो से ऊपरी
सतह को हल्का भुरभुरा बना दें। फिर रेत मिले बीजों को सावधानीपूर्वक छिड़क दें। उसके प्श्चात पुनः रेक या हैंड हो से बीजों को जमीन में मिला दें। ध्यान रहे बीज आधा इंच से ज्यादा गहरे नहीं जाने चाहिए। वरना बहुत कम बीज जमेंगे।जुताई
6. दोनों प्रकार की कण्डाली को छिड़कवा विधि या
लाइनों में बोया जा सकता है। अगर बीजों को लाईनों में बो रहे हैं तो दो लाईनों के बीच कम से कम डेढ़ फीट की दूरी रखें।7. घने उगे पौधों को जिनकी ऊँचाई 3-4 इंच हो गयी हो
और अभी कांटे न बने हों उनको उखाड़कर पुनः खेत में खाली स्थान पर रोप सकते हैं। रोपण का कार्य बरसात से पहले किया जाना चाहिए।8. कण्डाली के चुभन से बचने के लिए ग्लव्स का प्रयोग बेहद
जरूरी है। इसके फूलों के परागण से एलर्जी हो सकती है इसलिए मास्क का प्रयोग करें या मुंह पर साफ कपड़ा बांध लें।जुताई
9. वैसे तो कण्डाली की
खेती जीरो मेंटेनेन्स होेती है लेकिन फिर भी लाईनों के मध्य बीज बोने के 30 से 40 दिन के भीतर सड़ी-गली पत्तियां बिखेर देनी चाहिए। ध्यान रखें 30-40 दिन की कण्डाली पर कांटें हो चुके होंगे अतः मोटे कपड़े पहलें या शरीर को ढक कर रखें।10. डांस कण्डाली के डंठलों को
काटने का सही वक्त अक्टूबर है- रेशे के लिए फूल या बीज बनने से पहले डंठलों को काट लेना चाहिए साथ खेत में किनारे किनारे के कुछ पौधों को बीज बनने के लिए छोड़ देना चाहिए। काटे गये डंठलों से टहनियां और पत्तियां हटाने के बाद डंठलों के बंडल बनाकर खेत में ही खड़े करके रख देना चाहिए बाद में डिगमिंग यूनिट में डंठलों को भिगाकर या उबालकर डंठलों से रेशा निकाल लिया जाएगा।11. जबकि सामान्य कण्डाली जिसकी
पत्तियों का प्रयोग सब्जी बनाने या चाय बनाने में प्रयुक्त की जाती हैं उसकी पत्तियां दो माह बाद काटनी प्रारंभ करें।अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप्प पर संपर्क करें- 8126653475
ई मेल आईडी-aagaasfederation@gmail.com
(लेखक पहाड़ के सरोकारों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार एवं पीपलकोटी में ‘आगाज’ संस्था से संबंद्ध हैं)