
-
ऑगर मशीन के इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो गया है।
-
जल्द रेस्क्यू सफलतापूर्वक पूरा कर लिया जाएगा।
उत्तरकाशी: सिलक्यारा-बड़कोट टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का अभियान लगातार जारी है। मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए अब सेना की रेस्क्यू टीम को भी लगा दिया गया है। एयर फोर्स की टीम भी काम कर रही है। इसके अलावा विदेशी एजेंसियों से भी मदद ली जा रही है। ऑगर मशीन के इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो गया है। सबकुछ सही रहा तो जल्द रेस्क्यू सफलतापूर्वक पूरा कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सिलक्यारा टनल साइट पर नई जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन के इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो गया है। जल्द ड्रिलिंग शुरू होने की उम्मीद है। राहत एवं बचाव मिशन के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल का कहना है कि अमेरिका में बनी जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन पुरानी मशीन से काफी एडवांस है, जो काफी स्पीड में काम करेगी।
राहत और बचाव ऑपरेशन में अब मिलिट्री ऑपरेशन की टीम भी शामिल हो गई है। इसके साथ वायुसेना, थल सेना भी बचाव अभियान में मदद कर रही है। सिलक्यारा टनल में भूस्खलन के बाद अब एनएचआईडीसीएल की ओर से अब वीडियो रिकॉडिंग करवाई जा रही है।
जिसमें रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ सुरंग में पल-पल के हालत पर नजर रखी जा रही है। कंपनी से जुड़े एक कर्मी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस काम के लिए दो लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। टनल में एक वीडीयो कैमरो चौबीसों घंटे पल-पल के हालत और रेस्क्यू ऑपरेशन पर भी नजर रखेगा। वहीं फोटो भी ली जाएंगी।