सहारनपुर. बुधवार को चिलकना रोड सहारनपुर में इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन की टीम ने लोगो को नि:शुल्क पेड़ पौधों आवंटित किए और लोगो को पर्यावरण में पेड़ पौधे की विशेषता के बारे में बताया गया. अध्यक्ष मोहम्मद खालिद सहारनपुर उपाध्यक्ष मान सिंह सैनी उपाध्यक्ष मुशर्रफ अली महासचिव श्री रजनीश कुमार बंधु कोशा अध्यक्ष मेहमूद अली सह सचिव तेज सिंह सैनी सह सचिव अनिल कुमार द्वारा चिलकाना रोड विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,जिसमें 5000 पौधों का पर्यावरण संरक्षण हेतु नि:शुल्क वितरण किया गया.
इस अवसर पर अध्यक्ष मो खालिद ने कहा कि हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि एक वृक्ष 100 पुत्रों के समान होता है. एक पेड़ दिन में 230 लीटर ऑक्सीजन देता है और एक इंसान दिन में 14.5 लीटर ऑक्सीजन लेता हे पेड़ 5..6 डिग्री तापमान कम करता है और बारिश की संभावना बढ़ता है तो आप और हम सबको मिल कर पैड जरूर लगाने चाहिए।इस अवसर पर समस्त नर्सरी वाले शामिल रहे.