आखिर रंग लायी आयुष चिकित्सकों की मुहिम

0
178

उत्तराखंड सरकार द्वारा एक दिन की वेतन कटौती समाप्त होने से आयुष चिकित्सकों एवं कर्मचारियों में खुशी का माहौल

  • हिमांतर ब्‍यूरो

राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा because संघ उत्तराखंड (पंजीकृत) के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला ने उत्तराखंड सरकार द्वारा एक दिन की वेतन कटौती​ वापिस लिए जाने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है.

रसोई

डॉ० पसबोला ने बताया कि पहले सरकार केवल एलोपैथिक चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की वेतन कटौती वापिस लेने because पर विचार कर रही थी, जिससे कि आयुष चिकित्सक एवं कर्मचारी सरकार की इस भेदभावपूर्ण नीति के कारण आक्रोशित हो गए थे एवं सभी जगह इस पक्षपातपूर्ण​ निर्णय का विरोध होने लगा. आयुष चिकित्सकों because द्वारा विभिन्न प्रिंन्ट, डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इस प्रकरण को जोर शोर उठाया गया और सरकार पर चौतरफा दबाव बनाया गया. इस मुहिम को सफल बनाने में because विभिन्न राजनीतिक दलों का भी भरपूर सहयोग मिला. जिसका परिणाम यह रहा कि सरकार द्वारा दिनांक 14-10-2020 की कैबिनेट में आयुष चिकित्सकों एवं कर्मचारियों सहित सभी विभागों के कार्मिकों की वेतन कटौती बन्द करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया.

इसें भी पढ़ें—अपनी खूबसरती और रहस्यमय के लिए प्रसिद्ध है रूपकुंड

रसोई

इस मुहिम को सफल बनाने में संघ के becauseप्रान्तीय अध्यक्ष डॉ० के० एस० नपलच्याल, उपाध्यक्ष डॉ० अजय चमोला, महासचिव डॉ० हरदेव रावत सहित पूरे संवर्ग का पूर्ण सहयोग रहा. साथ में होम्योपैथिक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ० अमितराज सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष डॉ० रक्षा रतूड़ी एवं उनके संवर्ग का भी सराहनीय योगदान रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here