नम आंखों से पूरा देश दे रहा सीडीएस जनरल रावत को अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि देने पहुंची कई हस्तियां

0
113
  • हिमांतर ब्यूरो, नई दिल्ली

भारत अपने पंसदीदा शीर्ष सैन्य अधिकारी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को नम आंखों से अंतिम विदाई दे रहा है. दिल्ली स्थिति उनके आधिकारिक निवास 3, कामराज मार्ग पर जानी मानी शख्सियतें और बड़ी संख्या में आम लोग उन्हें आखिरी सलामी देने पहुंचे.

ज्योतिष

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल, राहुल गांधी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व because मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरियाणा के सीएम मनोजर खट्टर, एनसीपी चीफ शरद पवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम राजनीतिक शख्सियतें और तीनों सेनाओं के बड़े अफसर सीडीएस जनरल बिपिन रावत because और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे हैं. उन्‍हें श्रद्धांजलि देने वालों में विदेशी राजनयिक भी शामिल हैं. यहां पर दोपहर डेढ़ बजे तक उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए ले जाया जाएगा और दो बजे अंतिम यात्रा बरार स्‍क्‍वायर पर पहुंचेगी.

ज्योतिष

बड़ी संख्या में लोग अपने because पंसदीदा सैन्य अधिकारी के घर के बाहर मौजूद हैं और भारत माता की जय के नारे के साथ उन्हें अंतिम सलामी दे रहे हैं. सीडीएस जनरल रावत की दोनो बेटियों कृतिका और तारिणी ने अपने पिता और मां मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

ज्योतिष

हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत के सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर का शुक्रवार को बरार स्क्वायर पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. because उनकी बेटी आसना मे पिता को मुखाग्नि दी. एक सैनिक का परिवार किस तरह उसकी ही तरह मजबूत होता है, रुला देने वाले माहौल में यह फिर दिखा. ब्रिगेडियर की पत्नी ने खुद को संभालते हुए कहा कि मैं एक सैनिक की पत्नी हूं. हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए. हमने आज बहुत कुछ खो दिया है. वहीं आसना ने कहा कि मेरे पिता मेरे हीरो, मेरे सच्चे दोस्त थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here