गढ़वाल हितैषिणी सभा ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

0
23
Garhwali Hiteshani Sabha delhi

नई दिल्ली. 15अगस्त 2023, 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर गढ़वाल भवन परिसर में, सभा अध्यक्ष श्री अजयसिंह बिष्ट ने कहा उत्तराखण्ड ने भारत की आजादी के संग्राम में अग्रणी भूमिका निभायी और आज भारत राष्ट्र निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

इस अवसर पर उन्होंने याद किया वीरचन्द्रसिंह गढ़वाली, श्रीदेव सुमन व कुमाउं केसरी बद्रीदत्त पांडेय जैसे महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को. उत्तराखण्ड विश्व को वास्तविक जीवन जीने की कला सिखा रहा है.

इस अवसर पर सभा कार्यकारिणी सलाहकार मंडल के सदस्य श्री यू.एस.नेगी,श्री बी.एस.नेगी एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तराखण्ड मूल के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे.

संगीतज्ञ कृपालसिंह रावत एवं सुन्दर लाल आर्या ने देश भक्ति के गीत की शानदार प्रस्तुती दे कर राष्ट्भक्तिमय वातावरण बना दिया, साथ ही कुछ उत्तराखण्डी गीतों की प्रस्तुती ने सभी को झूमने पर मजबूर किया.

अन्त में सभी ने मिष्टान वितरण कर एक दूसरे को भारत की आजादी के 77वें स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी. इस सुन्दर, मधुर हृदयस्पर्शी कार्यक्रम का संचालन सभा के महासचिव श्री मंगलसिंह नेगी द्वारा किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here