
हल्द्वानी हिंसा : बनभूलपुरा में 7 तमंचे, 153 कारतूस बरामद, कई लाइसेंस सस्पेंड
हल्द्वानी : हल्द्वानी के बनभूलपुरा बवाल में शामिल उपद्रवियों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। रविवार को पुलिस ने 25 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। अब तक सपा नेता के भाई समेत 30 की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनसे सात तमंचे और 153 कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इस मामले में सरकार पहले ही अपना रुख साफ कर चुकी है कि उपद्रवियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
वहीं, बवाल के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के दिल्ली से गिरफ्तार होने की सूचना पूरे दिन इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होती रही, मगर शाम को पुलिस ने मलिक की गिरफ्तारी से इन्कार कर दिया। इधर, संवेदनशील इलाके को छोड़कर बाकी शहर में इंटरनेट सेवा सुचारु कर दी गई है। सोमवार 12 फरवरी से स्कूल खोलने के भी आदेश भी जारी हो गए हैं। फिलहाल पूरे शहर में शांति बनी हुई है, लेकिन सुरक्षा ...