उत्तराखंड से बड़ी खबर, बाहर लाए जा रहे टनल में फंसे मजदूर

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से बड़ी खबर सामने आ रही है। हालांकि, अब तक तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन खबर है कि 15 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। सभी को टनल के भीतर ही डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य यमंत्री वीके सिंह मजूदरों से बात कर रहे हैं। उनके स्वागत के लिए बाकायदा फूलों की मालाएं ले जाई गयी हैं।

कुछ देर में सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। जरूरी जांच के बाद सभी को चिन्यालीसौड़ सीएचसी अस्पताल में व्यवस्था की गई है। वहां, पहुंचाने के बाद डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। डॉक्रों की अनुमति के बाद और उत्तराखंड सरकार के साथ समन्वय यके बाद सभी उनके राज्यों के लिए भेज दिया जाएगा।

अब सभी को इंताजार है कि कब उनको बाहर लाया जाता है। सभी उनको देखने के लिए उत्सुक हैं। इस अभियान की चर्चा ना केवल देश में हो रही है। बल्कि, दुनियाभर में हो रही है। चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात कर दिया गया है। टीम का कहना है कि अगर किसी भी मजदूर की तबीयत खराब लगेगी तो तुरंत एयरलिफ्ट कर अस्पताल भेजा जाएगा। 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *