36 छोटे वाहनों को मॉडिफाइड कर बनाया गया एम्बुलेंस

  • हमारे संवाददाता, नई टिहरी

जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रयास निरंतर जारी है. जिसके तहत सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सैंपल टेस्टिंग किट, लक्षणयुक्त व्यक्तियों व आइसोलेशन पर रह रहे व्यक्तियों के लिए दवाई की किटों की लगातार आपूर्ति कराई जा रही है. इसी कड़ी में इन स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंसों की तैनाती/उपलब्धता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा जनपद में एम्बुलेंस की संभावित आवश्यकता को देखते अब तक कुल 36 छोटे वाहनों को मॉडिफाइड कर एम्बुलेंस का रूप दिया गया है जिनका उपयोग रोगी को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो से कोविड केअर सेंटर/हायर सेंटर उपचार हेतु लाने में किया जाएगा.

मॉडिफाइड एम्बुलेंस तैयार करने का जिम्मा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एन के ओझा को सौंपा गया था जिन्होंने तय समयसीमा के भीतर इन वाहनों को एम्बुलेंस में ढालकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को उपलब्ध कराया. जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को वाहन की स्थिति, चिह्नित स्थान पर तैनाती, चलक के भोजन व आश्रय की व्यवस्था परखने के लिए तत्काल भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.इसके साथ ही उन्होंने एम्बुलेंस की लॉग बुक के सत्यापन हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए है.

स्वास्थ्य केंद्रों में मॉडिफाइड एम्बुलेंस की तैनाती कुछ इस प्रकार है-

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चम्बा-6
  • पिलखी-3
  • फकोट-5
  • कीर्तिनगर-3
  • नंदगांव-2
  • चौण्ड (लंबगांव)-2
  • प्रतापनगर-1
  • छाम(कंडीसौड़)-3
  • नैनबाग-1
  • अंजनीसैण-1
  • जाखणीधार-1
  • हिंडोलाखाल-1
  • देवप्रयाग-1
  • थत्यूड़-2
  • बैलेश्वर-3
  • मदननेगी-1
Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *