
- मेहक, नई दिल्ली
महाविद्यालय के विकसित भारत संकल्प क्लब द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तीन विशेष कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना, भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण एवं संवर्धन करना तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। संपूर्ण महाविद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण, सकारात्मक एवं अनुशासित वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रमों की शुरुआत पतंग सजावट प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने पतंगों को आकर्षक ढंग से सजाया तथा उन पर सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े प्रेरक संदेश और नारे अंकित किए। छात्रों ने अपनी कलात्मक क्षमता एवं विचारशीलता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रस्तुति, रचनात्मकता तथा विषय की प्रासंगिकता के आधार पर किया गया, जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
इसके पश्चात बसंत पंचमी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह की थीम पीला रंग रखी गई, जो ज्ञान, ऊर्जा एवं समृद्धि का प्रतीक है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई। पूजा महाविद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य दर्विंदर कुमार द्वारा संपन्न कराई गई।

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प क्लब की नोडल अधिकारी एवं संयोजिका गितु निजहावन तथा सह-संयोजक डॉ. प्रकाश चंद्र भी उपस्थित रहे। उन्होंने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। यह समारोह विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में क्लब के सदस्य रिवा, नामन, हरप्रीत, आकाश, एलियन, पार्व, पुजित, अंशिका एवं तुषार की सक्रिय भूमिका रही, जिनके सहयोग से सभी गतिविधियाँ सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।
कार्यक्रमों की अंतिम कड़ी के रूप में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प क्लब द्वारा लगभग 200 पौधों की व्यवस्था की गई, जिन्हें महाविद्यालय परिसर में शिक्षकगण द्वारा रोपित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश देना तथा हरित एवं स्वच्छ वातावरण के महत्व को रेखांकित करना था।
कुल मिलाकर, बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित ये सभी कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं उद्देश्यपूर्ण रहे। इन आयोजनों के माध्यम से विकसित भारत संकल्प क्लब ने संस्कृति, रचनात्मकता एवं पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। यह आयोजन विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है तथा विकसित भारत के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ करता है।
