ट्रेन में महंगे सफर से मिलेगी राहत, अब घटेगा किराया!, ये है वजह

0
10

ट्रेन में महंगे सफर से मिलेगी राहत, अब घटेगा किराया!, ये है वजह

ट्रेनों से सफर करने वालों को सरकार ने आज बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा कि वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास और अनुभूति और विस्टाडोम कोच वाले किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी की जाएगी। माना जा रहा है कि लोगों ने किराया ज्यादा होने के कारण, ट्रेन का सफर सस्ता करने की योजना बनाई है।

रेलवे ने कहा कि किराए में यह कमी ट्रेनों में सीट भरने के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा किराया परिवहन के प्रतिस्पर्धी साधनों पर भी निर्भर करेगा।

रेलवे बोर्ड ने रेलवे के विभिन्न जोनों (zones) से उन ट्रेनों में रियायत देने की प्रकिया उन ट्रेनों से शुरू करने को कहा है जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी हैं।

किराए में कमी की उम्मीद पिछले कई दिनों से जताई जा रही थी। भारतीय रेलवे कम यात्रियों वाली कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था ताकि कीमतें कम की जा सकें और उन्हें लोगों के लिए अधिक व्यवहार्य बनाया जा सके।

ट्रेन में महंगे सफर से मिलेगी राहत, अब घटेगा किराया!, ये है वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here