लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी समेत भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। पीएम मोदी अब तक दो जनसभाएं कर चुके हैं। कल 13 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जनसभाएं करेंगे।
13 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ की हल्द्वानी में जनसभा है। इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल और रुड़की में जनसभा होगी। श्रीनगर दौरे को लेकर शुक्रवार को पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
लोक कल्याणार्थे ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं मम सर्व कार्याध्याय साध्य स्वाहा !!
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय @myogiadityanath जी की श्रीनगर के जनसभा स्थल का निरीक्षण एवं भूमि पूजन किया।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के तीसरे कार्यकाल हेतु जनमानस का समर्थन बताता… pic.twitter.com/TaEDh8C1jO
— Anil Baluni(Modi Ka Parivar) (@anil_baluni) April 12, 2024
योगी आदित्यनाथ की ये जनसभा श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड में की जानी है। 14 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस रैली के लिए भाजपा ने 20 हजार लोगों के आने की व्यवस्था की है। योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली को लेकर भाजपा की ओर से भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।