योगगुरु नवदीप जोशी को यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने के लिए मोनाड विश्वविधालय, हापुड़ उत्तर प्रदेश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मोनड विश्वविधालय के प्रतिकुलाधिपति प्रो. एन. के. सिंह एवम कुलपति एम. जावेद के कर कमलों द्वारा दिया गया.
योग गुरु नवदीप योग शिक्षाविद के रूप में अनेक पुरूस्कार प्राप्त अंतराष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त योग गुरु हैं. योग गुरु नवदीप 24 वर्षो से योग विधा एवम प्राकृतिक चिकित्सा को वैज्ञानिकों, अध्यापकों, कॉरपोरेट, अध्यापकों, दिव्यांगों, पुलिस, सैनिकों एवम विद्यार्थियों को नादयोग ध्यान की अन्तर्राष्ट्रीय एवम राष्ट्रिय सेमिनार एवम कार्यशाला में प्रशिक्षण दे चुके हैं .
योग के प्रचार प्रसार के लिए रेडियो, टीवी, समाचार पत्र एवम अनेक पत्रिकाओं में इनके विचारों से जनमानस को शारीरिक,मानसिक एवम सामाजिक स्वास्थ्य प्रबंधन की प्रेरणा मिली है. इनके संरक्षण में टनकपुर एवम दिल्ली में योग एवम प्राकृतिक चिकित्सा के संस्थान चल रहे हैं. जिसमें हजारों साधकों ने शिक्षा प्राप्त की है. आपके द्वारा लिखित पुस्तकें नादयोग विज्ञान एवम तंत्र योग वर्तमान समय के लिए अत्यंत लाभकारी है. आप आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की अनेक समितियों के सदस्य एवम श्री लाल बहादुर शास्त्री विश्वविधालय के आचार्य पद पर कार्यरत हैं.
कार्यक्रम में कुलसचिव कर्नल डी पी सिंह, उपकुलपति डॉ. योगेश पाल सिंह, उपकुलपति प्रवेश रोहित शर्मा, डॉ अर्पित दुबे, योग शिक्षक हर्ष शुक्ल,योग शिक्षक मंगेश त्रिवेदी, दक्षिण अमेरिका से जुड़े डॉ. सोमवीर , केन्या से जुड़े डॉ. कपिल शास्त्री कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनील कुमार श्रीवास के साथ सैकडों शोध विद्यार्थियों एवम शिक्षकों ने भाग लिया.