बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से भाटिया गांव में बनेगा भव्य शिव मंदिर

 

  • शशि मोहन रवांल्टा, ग्राम भाटिया

उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक के भाटिया गांव में स्थित प्राचीन देवाधिदेव बाबा बौखनाग के मूलथान भाटिया गांव में अब एक भव्य शिवमंदिर का निर्माण होने जा रहा है. यह मंदिर न केवल श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बनेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए संस्कृति, एकता और समर्पण का प्रतीक भी होगा.

प्रसिद्ध आर्किटेक्ट केसी कुड़ियाल ने लिया जिम्मा

इस पुनीत कार्य के लिए आज उत्तराखंड के जाने-माने आर्किटेक्ट श्री केसी कुड़ियाल गांव पहुंचे. उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया और नि:शुल्क नक्शा तैयार करने के साथ—साथ निर्माण कार्य की पूरी देखरेख करने की भी घोषणा की. उनकी इस उदार पहल से गांववासियों में अपार हर्ष है.

भूमि दानियों ने दिखाई अनूठी श्रद्धा

मंदिर निर्माण के लिए गांव के कई परिवारों ने स्वेच्छा से भूमि दान की है. प्रमुख भूमि दानकर्ताओं में शामिल हैं:

  • श्री सोवेन्द्र सिंह रावत (सुपुत्र स्व. कुंदन सिंह रावत)
  • श्री संदीप सिंह रावत (सुपुत्र स्व. फकीर सिंह रावत)
  • श्री सोवन सिंह रावत (सुपुत्र स्व. साधु सिंह रावत)
  • श्री खजान सिंह व श्री बहत्तर सिंह रावत (सुपुत्र स्व. केशर सिंह रावत)

देवडोली ने किया पवित्र स्थल का चयन

शिवालय निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री यशवंत रावत ने बताया कि मंदिर के स्थल का चयन स्वयं बाबा बौखनाग की देवडोली की उपस्थिति में हुआ. जहां गर्भगृह का निर्माण होगा, वहां श्रीफल गाड़कर आशीर्वाद स्वरूप भूमि को चिह्नित किया गया.

गांव के हर परिवार का योगदान

मंदिर निर्माण हेतु प्रत्येक परिवार से ₹5100 तथा कर्मचारी वर्ग से ₹11000 सहयोग राशि तय की गई है. गांव के सभी फौजी भाइयों ने 11000-11000 रुपए का योगदान कर इस अभियान को एक जनआंदोलन का रूप दे दिया है.

शीघ्र होगा निर्माण कार्य प्रारंभ

बाबा बौखनाग की कृपा और गांववासियों के अटूट विश्वास से मंदिर का निर्माण कार्य बहुत जल्द प्रारंभ किया जाएगा. यह शिवालय न केवल भक्ति का स्थल बनेगा, बल्कि गांव की आध्यात्मिक चेतना, सामूहिक शक्ति और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक भी होगा.

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *