भावुक होकर क्या बोले सीएम योगी, इतंजार में बिताए 500 साल

अयोध्या में आसमान से शंख, घंटी और मंगल ध्वनि सुनाई दे रही है…क्योंकि प्रभु श्रीराम अयोध्या आ गए हैं. अपने मंदिर में विराजमान हो गए हैं। जिस पल का बेसब्री से पिछले 500 साल से लोग इंताजर कर रहे थे, जिस सपने को बुन रहे थे, वो सपना आज साकार हुआ तो हर किसी की आंखे नम हो गईं। मंगल ध्वनि…शंख..घंटी के साथ जैसे ही राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई वैसे ही पूरा देश जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 साल बाद मन भावुक हो गया है।

लोगों के आंखो से खुशी के आंसु छलक पड़े। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु राम का बाल रुप देख हर कोई उनके रुप को देखकर मोहित हो गया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवन, सीएम Yogi Adityanath समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों ने विधिवत पूजा कर प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की।

इस दौरान सीएम योगी ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी लोगों को बधाई दी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 साल बाद मन भावुक हो गया है। योगी ने कहा कि भावों को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है। आज के दिन पूरा राष्ट्र राममय हो चुका है। उन्होनें कहा कि इस दिन के इतंजार में पूरी 5 सदीं बीत गई। समाज ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होनें कहा कि रामलला की अलौकिक छवि है। मंदिर वहीं बना है, जहां संकल्प लिया गया था।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *