उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने पूरी दुनिया में अपनी काबलियत का झंडा गाड़ा है। चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में मानसी नेगी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
चीन में हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में उत्तराखण्ड की बेटी मानसी नेगी जी को 20 किमी वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई !
आपकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित है, उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।#WorldUniversityGames pic.twitter.com/c2sNSnU38L
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2023
चमोली जनपद की बेटी मानसी नेगी ने चीन में अयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की रेस वॉक प्रतियोगिता (20KM) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल कर हम सभी प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है। मानसी के पदक जीतने पर सीएम पुष्कर धामी, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत तमाम नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।