उत्तराखंड मौसम अपडेट: मार्च में जनवरी का एहसास, अगले दो दिनों लिए अलर्ट जारी

उत्तराखंड मौसम अपडेट: मार्च में जनवरी का एहसास, अगले दो दिनों लिए अलर्ट जारी

देहरादून: मौसम विभाग की भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक साबित हुई। मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। प्रदेशभर में कल से बारिश-बर्फबारी का सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा।  

इस मौसम विज्ञान केंद्र ने आज और कल यानी सैटरडे और संडे के लिए  भी प्रदेश में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है। पर्वतीय जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

बदलते मौसम चक्र का अनुमान आप इसे ही लगा सकते हैं की मार्च महीने में भी जनवरी जैसा मौसम हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

साथ ही देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी जिलों में खासकर देहरादून में देर रात से ही बारिश शुरू हो गई थी, जो सुबह तक जारी रही। इसके चलते तापमान में भी कुछ गिरावट आ गई है।

उत्तराखंड मौसम अपडेट: मार्च में जनवरी का एहसास, अगले दो दिनों लिए अलर्ट जारी

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *