देहरादून : देहरादून SSP अजय सिंह ने ताबड़तोड़ तबादले किए। SSP ने एक बार फिर से जिले भर के चौकी इंचार्जों को इधर से उधर किया है। जिसमें आशा रोड़ी, विद्योली, मालदेवता, मयूर विहार, आरा घर धारा चौकी, लक्खी बाग, हाथी बड़कला समेत कई चौकिया है जिनमें इचांर्जों को बदल दिया गया। देर रात इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।