नैनीताल: आमतौर आपने देखा होगा कि संबंधित जिलों के SP और SSP अपने जिलों जवानों, दरोगा और इंस्पेक्टर का ट्रांसफर करते हैं। लेकिन, कुमाऊं DIG ने बड़ा फैसला लेते हुए मंडल के 16 दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिए। दरअसल,
DIG योगेन्द्र रावत की ओर से जारी आदेश में एसआई विजेंद्र शाह को उधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, एसआई जगदीश सिंह देऊपा को उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, एसआई प्रकाश सिंह दानू को उधमसिंह नगर से नैनीताल, एसआई बसंती आर्य को ऊधमसिंह नगर से अल्मोड़ा भेजा है।
SI सलाउद्दीन को ऊधमसिंह नगर से बागेश्वर, एसआई प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़, एसआई अरुण कुमार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, एसआई राजेश यादव को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, एसआई नासिर हुसैन को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, एसआई श्वेता अधिकारी को अल्मोड़ा से बागेश्वर भेजा है।
वहीं, SI अजय लाल साह को अल्मोड़ा से बागेश्वर, एसआई राजेंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से अल्मोड़ा, एसआई त्रिलोक राम को बागेश्वर से अल्मोड़ा, एसआई प्रभात कुमार को पिथौरागढ़ से बागेश्वर, एसआई हिमांशु पंत को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा और एसआई मोहन चंद्र पांडे को पिथौरागढ़ से बागेश्वर भेजा गया है।