उत्तराखंड रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, कई लोग घायल!

0
501
Bus-accident in uttarakhand Nainital

हल्द्वानी से रामनगर की ओर जा रही थी रोडवेज बस

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बुरी खबर मिली है बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से रामनगर जा रही यात्रियों से भरी बस हल्द्वानी बाईपास पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें बस चालक की मौत हो गई है तथा कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रोडवेज बस हल्द्वानी से रामनगर की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में नया पुल के पास बस की रामनगर की ओर से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पुल किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए 15-20 फिट नीचे गिरकर पलट गई। बताया जा रहा है कि यह बस हल्द्वानी डिपो की है।

अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें बताया जा रहा है कि बस में 17 लोग सवार थे। जिसमें से बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 16 लोग घायल हो गए है। घायलों में तीन हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के अस्पताल पहुंचाया है। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बस चालक ने छोटा हाथी को बचाने का प्रयास किया तो उससे टक्कर हो गई और बस पुल से नीचे पलटकर गिर गई। हादसे में छोटा हाथी भी सड़क पर पलट गया और उसका चालक मौके से भाग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here