टिहरी : कलयुगी बेटे ने मां को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला

0
2

टिहरी : टिहरी जिले के स्वआड़ई गांव में एक बेहद दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने दांडी से पीट-पीट कमी से अपनी मां की हत्या कर दी। मां अपने बेटे की भलाई चाहती थी और बार-बार उसे कोई काम-धंधा या नौकरी पर जाने की सलाह देती थी। यही सलाह बेटी को नागवार गुजरी और उसने मां को डंडे से पीटना शुरू कर दिया और मां को तब तक पीटता रहा, जब तक उनकी जान नहीं चली गई।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी ह

स्वाडी गांव निवासी रविंद्र दत्त ने शुक्रवार शाम चंबा थाना पहुंचकर बताया कि उनके बेटे आकाश (23) ने शुक्रवार सुबह अपनी मां कमलेश देवी (50) को डंडे से पीटकर मार दिया है। थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने तत्काल एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर और एएसपी जेआर जोशी को सूचना दी और देर रात आरोपी को गांव के पास सड़क किनारे से गिरफ्तार कर लिया।

आकाश ने पूछताछ में बताया कि मां बार-बार उसे नौकरी और काम-धंधा करने को कहती थी, जिससे झगड़ा होता था। शुक्रवार सुबह को मां ने फिर कोई भी नौकरी करने को कहा। इसी बात पर कहासुनी हो गई और उसने गुस्से में आकर कमरे में रखे डंडे से मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

 पुलिस के अनुसार रविंद्र दत्त का मकान स्वाडी गांव में थोड़ी दूरी पर है। बंता कि वो देहरादून में एक कपड़े की दुकान में काम करते हैं। कमलेश देवी दूध बेचती थी। सुबह दूध लेने के लिए गांव का एक व्यक्ति पहुंचा तो देखा वह फर्श पर पड़ी थी।

उसने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी, जानकारी मिलने पर रविंद्र गांव पहुंचे और थाने में बेटे के खिलाफ तहरीर दी। मृतका की एक बड़ी बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here