बाजपुर : दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

0
1

बाजपुर: ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार वैन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वैन सवार 6 लोग घायल बताए गए हैं। जिनका CHC में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित गांव नमूना के समीप मारुति वैन और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार रिफाकत अली (25), उसके ताऊ सराफत अलि (62) और पड़ोस में रहने वाला सुमित (22) की मौत हो गई। रिफाकत अली, ताऊ और पड़ोसी सुमित के साथ बाइक से बाजपुर आ रहा था।

वैन हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। वैन में सवार गांव महेशपुरा निवासी राकेश, अनारवती, ममता, रोहित, अमन, वंदना घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here