उत्तराखंड: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें आदेश

देहरादून : शासन ने कई PCS अधिकारियों के तबादला सूची जारी की है। कई बड़े अधिकारियों के पदों में शासन ने आज फेरबदल कर दिया, जिसकी सूची जारी कर दी गई है। सभी अधिकारियों को तत्काल तैनाती स्थल पर ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन ने छह अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है।

PCS  अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी क्लेक्टर पौड़ी बना दिया गया है। जबकि PSC अधिकारी युक्ता मिश्रा को डिप्टी क्लेक्टर देहरादून से डिप्टी क्लेक्टर पौड़ी बनाया गया है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

transfertransfer

 

राहुल कुमार गोयल को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश से हटाया गया ह,उन्हें गढ़वाल मंडल के आयुक्त कार्यालय में सम्बद्ध किया गया। शैलेश सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर टिहरी की जिम्मेदारी से हटाते हुए नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश की जिम्मेदारी दी ।

चतर सिंह चौहान को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद से हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया। युक्ता मिश्रा को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से डिप्टी कलेक्टर पौड़ी के लिए भेजा गया ।

अबरार अहमद को पौड़ी से डिप्टी कलेक्टर चमोली भेजा गया। नवाजिश खालिक को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *