17वीं राज्य शतरंज प्रतियोगिता अंडर-15 बालक-बालिका प्रतियोगिता का समापन

हल्द्वानी : 17वीं उत्तराखंड राज्य शतरंज प्रतियोगिता अंडर 15 बालक-बालिका  प्रतियोगिता का समापन हो गया है। दो दिवसीय प्रतियोगिता देवभूमि चेस एसोसिएशन उत्तराखण्ड के प्रावधान में आयोजित करवाई गई। एसोसिएशन के महासचिव संजीव चौधरी ने बताया कि अण्डर 15 वर्ग में प्रथम 4 बालक एवं 4 बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा। जिसमें ये सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। ओपनिंग सेरेमनी ऑर्गनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री समित टिक्कू ने बताया 50 खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग ले रहे है।

आज खेले गये अण्डर 15 बालिका वर्ग में चार मैचों के उपरान्त शेराली पटनायक 4 अंको के साथ विजेता रही। इशिका बंगा और सम्यकता गुप्ता ने ड्रॉ खेल कर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। भूमि कुंजवाल अवधि गुप्ता को हराकर 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं। ये चारों बालिकाएं अगले महीने दिसम्बर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बालक वर्ग में अण्डर 15 बालक वर्ग में 5 मैचों के उपरान्त अर्शदीप सिंह ने शेरालि पटनायक को हराकर 5 अंक से विजयी रही।
सद्भाव रौतेला ने अरमान सिंह को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर शेराली पटनायक एवम चौथे स्थान पर श्रेयांश साहू, पांचवे स्थान पर तेजस तिवारी रहे।

समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि एसपी सिटी श्री हरबंश सिंह, विशिष्ट अतिथि गोकुल पांडे, रोहन सांगुड़ी, महासचिव संजीव चौधरी, कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रबंधक श्री समित टिक्कू, अकादमिक निर्देशिका स्मृति टिक्कू, चीफ आर्बिटर मृत्युंजय सिंह प्रधानाचार्य रूपक पांडे उप प्रधानाचार्य अंजू शर्मा, आदि सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे। 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *