Tag: UPI-ATM

अब ATM में डेबिट कॉर्ड के बिना भी निकाल सकेंगे रुपये

अब ATM में डेबिट कॉर्ड के बिना भी निकाल सकेंगे रुपये

देश—विदेश
भारत UPI का इस्तेमाल के मामले दुनियाभर में टॉप पर है। UPI का इस्तेमाल लोग हर छोटे से छोटे पेमेंट के लिए करते हैं। देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई बैंक भी ग्राहकों को कई तरह की सुविधा दे रही है। देश में अब UPI-ATM को भी लॉन्च किया गया है। जापान की हिताची कंपनी (Hitachi Company) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मिलकर व्हाइट लेबल ATM (WLA) के रूप में पहला UPI-ATM लॉन्च किया गया है। इसमें ग्राहक बड़ी आसानी से यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। यह डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।   ARM का सबसे प्रयोग 5 सितंबरको मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest) में इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का मानना है कि इस सुविधा से ग्राहक बड़ी आसानी से अब एटीएम के जरिये कैश निकाल सकते हैं। आज से पहले एटीएम से कैश निकालने के लिए हमें डेब...