Tag: Ranikhet Kitab Kautik

उत्तराखंड के विख्यात पर्यटन नगर में संपन्न हुआ नौवां ‘रानीखेत किताब कौतिक’

उत्तराखंड के विख्यात पर्यटन नगर में संपन्न हुआ नौवां ‘रानीखेत किताब कौतिक’

नैनीताल
सी एम पपनैं रानीखेत. ‘क्रिएटिव उत्तराखंड-म्योर पहाड़’ द्वारा आयोजित तथा सांस्कृतिक समिति रानीखेत एवं छावनी परिषद द्वारा रानीखेत के बहुउद्देशीय भवन में 10, 11 और 12 मई को आयोजित नौवां ‘रानीखेत किताब कौतिक’ स्कूली बच्चों व स्थानीय जनमानस के मध्य प्रेरणादायी छाप छोड़ संपन्न हुआ. प्राकृतिक सुषमा की दृष्टि से सदा सैलानियों को आकर्षित करता रहा उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल के सु-विख्यात पयर्टन नगर रानीखेत में आयोजित किए गए 'रानीखेत किताब कौतिक' का आयोजन बड़े स्तर पर आयोजित किया गया. 10 मई को रानीखेत तथा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग कैरियर से संबंधित ज्ञान वर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए. 11 मई को छावनी परिषद के बहुउद्देशीय भवन में 'रानीखेत किताब कौतिक' का भव्य श्रीगणेश मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजीमेंट मुख्यालय कमांडेंट संजय यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व चिल्ड्रंस अकादमी सौनी द्वा...