Tag: Friendship Day

मित्रता दिवस : सार्थक कल्पनाओं से दुनिया बेहतरीन दिखती है

मित्रता दिवस : सार्थक कल्पनाओं से दुनिया बेहतरीन दिखती है

साहित्‍य-संस्कृति
नीलम पांडेय ‘नील’, देहरादून साथी... समाज जिस गतिशीलता के साथ आगे बढ़ रहा है, वहां मित्रता के मायने में कई छुपी हुई महत्वाकांक्षाएं जन्म ले चुकी होती हैं. सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, तकनीकी चुनौतियां हमारे व्यक्तिगत संबंधों पर भारी पड़ रही हैं, किंतु हमें मित्रता की मौलिक अवधारणा को बचाना होगा. आज तक हमने जितनी भी बातें की होंगी, वहां हम स्वयं के निजी स्वार्थो में बंधे रहे, हमारी मित्रता समय की धारा में बह रही होती है, किंतु समय को समृद्ध करना भी हमारी जिम्मेदारी होती है. समृद्ध समय हमारे हिस्से और हमारी अनगिनत पीढ़ियों के हिस्से में एक भयमुक्त वातावरण तैयार करेगा, जहां मित्रता को ईश्वर के समतुल्य रखा जाएगा. हमारी चाहना में एक समृद्ध मित्रता भविष्य को बदलने की क्षमता रखेगी. एक दिन धर्म का नाम मित्र होगा. एक दिन समाप्त हो जाएंगे सारे विश्व युद्ध, एक दिन सभी गृह युद्धों का स्वरूप बदल जाएग...