Tag: Bds

DBS में रैगिंग, शिकायत करने वालों पर कॉलेज की कार्रवाई, हंगामा

DBS में रैगिंग, शिकायत करने वालों पर कॉलेज की कार्रवाई, हंगामा

देहरादून
देहरादून: रैगिंग किसी भी कॉलेज कैंपस में कानून अपराध है। एडमिशन लेते वक्त बाकायदा नौ रैगिंग का एक फार्म भी बराया जाता है। कुछ स्कूल-कॉलेजों में शपथ पत्र भी दिया जाता है। बावजूद, देहरादून में सेलाकुई स्थिति दून बिजनेस स्कूल में सीनियर छात्रों ने रैगिंग की। रैगिंग ऐसी की एक छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हैरानी की बात यह है कि इसकी शिकायत जब छात्र को बचाने वाले अन्य छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से की तो, कॉलेज उनको कॉलेज से 21 दिन के लिए निष्कासित कर दिया। इससे छात्रों में गुस्सा है। देर रात इसको लेकर जमकरर हंमागा भी हुआ। सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया हैं। पीड़ित छात्र ने इस संबंध में वीडियो जारी कर अपनी व्यथा सुनाई है। रैगिंग बीबीए द्वितीय वर्ष के साथ की गई है। सीनियर छात्रों ने युवक को इतना पीटा कि उसके शरीर पर नील पड़ गया। यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही ह...