
उमेश डोभाल स्मृति सम्मान-2024 से सम्मानित हुए महावीर रवांल्टा
सुप्रसिद्ध साहित्यकार महावीर रवांल्टा को लोकभाषा रवांल्टी एवं हिन्दी साहित्य में उनकी साहित्यधर्मिता के लिए उनके समर्पण, प्रेरणादायक और अनुकरणीय कार्य के लिए 32 वें उमेश डोभाल स्मृति सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया. उमेश डोभाल स्मृति आयोजन समिति सिरोली एवं उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट पौड़ी गढ़वाल द्वारा उमेश डोभाल के पैतृक गांव सिरोली में अवस्थित राजकीय इंटर कालेज क्यार्क में आयोजित द्विदिवसीय समारोह में उन्हें मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविन्द पंत 'राजू', नैनीताल समाचार के संपादक राजीव लोचन साह,प्रशांत नेगी, डॉ योगेश धस्माना की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह,शाल, प्रशस्ति पत्र व सम्मान राशि भेंटकर सम्मानित किया.
सम्मान समारोह सत्र का संचालन 'धाद' के संपादक गणेश खुगशाल 'गणी' ने किया. इस अवसर पर लोक संरक्षण के लिए राजेन्द्र रावत 'राजू' स्मृति जन सरोकार ...