साहित्यकार ‘महावीर रवांल्टा’ को मिलेगा उमेश डोभाल स्मृति सम्मान 2024

Mahavir Ranwalta

‘कवि’ हर्ष काफर को गिरीश तिवारी गिर्दा स्मृति जनकवि सम्मान…

प्रत्येक साल दिए जाने वाले प्रतिष्ठित उमेश डोभाल पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. इस साल ये पुरस्कार स्व. पत्रकार उमेश डोभाल के गांव पौड़ी के सिरोली में 29 व 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा और ये सम्मान दिया जाएगा.

गौरतलब है कि हर साल उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा उमेश डोभाल स्मृति सम्मान, राजेन्द्र रावत राजू स्मृति जनसरोकार सम्मान, गिरीश तिवारी गिर्दा स्मृति जनकवि सम्मान एवं मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में उमेश डोभाल पुरस्कार दिया जाता है. ट्रस्ट के महासचिव नरेश नौडियाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा उमेश डोभाल स्मृति सम्मान 2024 महावीर रवांल्टा को उनकी साहित्यधर्मिता के लिए उनके समर्पण, प्रेरणादायक और अनुकरणीय कार्य के लिए दिया जाएगा.

समारोह में राजेंद्र रावत राजू स्मृति जनसरोकार सम्मान संस्कृति संवर्धन के प्रति समर्पित मसूरी के समीर शुक्ला को दिया जाएगा.

गिरीश तिवारी गिर्दा स्मृति जनकवि सम्मान अल्मोड़ा के हर्ष काफर को उनकी जनपक्षीय कविताओं के लिए दिया जाएगा. इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पुरस्कार किशन जोशी, सोशल मीडिया पुरस्कार प्रेम पंचोली को दिया जाएगा.

साहित्यकार और रवांल्टी के सशक्त हस्ताक्षर ‘महावीर रवांल्टा’ को उमेश डोभाल स्मृति सम्मान 2024, हर्ष काफर को गिरीश तिवारी गिर्दा स्मृति जनकवि सम्मान सहित सभी चयनित महानुभावों को उमेश डोभाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *